29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत से मजदूर गिरा, मौत हंगामा

आनंद नगर मुहल्ले में निर्माणाधीन मकान में कर रहा था काम घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गये सदर अस्पताल नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम आरा : नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की छत से गिर […]

आनंद नगर मुहल्ले में निर्माणाधीन मकान में कर रहा था काम

घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गये सदर अस्पताल
नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
आरा : नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की छत से गिर कर मौत हो गयी. मजदूर निर्माणाधीन मकान में बांस की सीढ़ी पर चढ़ कर काम कर रहा था. उसी दौरान वह गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. जानकारी के अनुसार मृतक नगर थाना क्षेत्र के
रौजा मुहल्ला निवासी फिरोज आलम का पुत्र मो आमीर बताया जाता है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त मजदूर आनंद नगर मुहल्ले में सत्येंद्र नारायण सिंह के निर्माणाधीन मकान में पोचाड़ा कर रहा था, तभी सीढ़ी से उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इस घटना को लेकर मृतक के मामा परवेज आलम ने पुलिस के समक्ष लिखित आवेदन दिया, जिसमें उसने कहा कि उसका भगीना काम करने के दौरान पैर फिसलने के कारण गिर कर मरा है.
इसमें किसी का दोष नहीं है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना को लेकर काफी देर तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही. सूत्रों की माने तो मकान मालिक के द्वारा परिजनों को राहत के नाम पर पैसे दिये गये तब जाकर मामला रफादफा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें