पीरो : बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए गुरुवार को अज्ञात उचक्कों ने पंजाब नेशनल बैंक की पीरो शाखा के परिसर से ही अमेहता निवासी रासबिहारी कहार की जेब से पचास हजार रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पीड़ित की ओर से अज्ञात उचक्कों के खिलाफ पीरो थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
बैंक परिसर से उचक्कों ने उड़ाये 50 हजार रुपये
पीरो : बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए गुरुवार को अज्ञात उचक्कों ने पंजाब नेशनल बैंक की पीरो शाखा के परिसर से ही अमेहता निवासी रासबिहारी कहार की जेब से पचास हजार रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पीड़ित की ओर से अज्ञात उचक्कों के खिलाफ पीरो थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी […]
जानकारी के अनुसार अमेहता निवासी रासबिहारी कहार अपने बैंक खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में 70 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए पीएनबी की पीरो शाखा पहुंचे थे. यहां बैंककर्मियों ने चेक नहीं होने के कारण उनके खाते से राशि को सीधे दूसरे खाते में ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद रासबिहारी कहार ने अपने बैंक खाता से 50 हजार रुपया निकाला और पैसे को दूसरे बैंक खाते में डालने के लिए जमा काउंटर पर पहुंचे. निकासी काउंटर से जमा करनेवाले काउंटर पर पहुंचने का क्रम में ही अज्ञात
उचक्कों ने उनकी जेब से 50 हजार रुपए उड़ा दिये.
इधर जब पीड़ित जमा काउंटर पर पहुंच कर अपनी जेब में हाथ डाला तो उन्हें पैसा निकाले जाने की जानकारी हुई. इस बाबत पूछे जाने पर पीएनबी की पीरो शाखा के प्रबंधक ने कहा कि उचक्कों का पता लगाने के लिए बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement