आफत. नगर थाना क्षेत्र के गांगी विश्वकर्मा मंदिर के समीप हुई घटना
Advertisement
टूट कर गिरा हाइटेंशन तार, जला ट्रक
आफत. नगर थाना क्षेत्र के गांगी विश्वकर्मा मंदिर के समीप हुई घटना ट्रक में आग लगते ही मच गयी थी मौके पर अफरातफरी आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी पुल से आगे बुधवार की देर रात एक ट्रक पर हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया, जिससे ट्रक धू- धू कर जल उठा. घटना […]
ट्रक में आग लगते ही मच गयी थी मौके पर अफरातफरी
आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी पुल से आगे बुधवार की देर रात एक ट्रक पर हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया, जिससे ट्रक धू- धू कर जल उठा. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि ट्रक बुरी तरह जल चुका है. जानकारी के अनुसार बड़हरा इलाके से ट्रक पर बोझा लाद कर चालक आरा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में गांगी विश्वकर्मा मंदिर के समीप हाइ टेंशन तार टूट कर गिरा और उसमें से चिनगारी निकली जो ट्रक पर लदे बोझे में लग गयी.
चिनगारी गिरते ही बोझों में आग की लपटें उठने लगी और देखते- ही- देखते पूरी ट्रक आग के आगोश में आ गयी. ट्रक में आग लगते ही आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग जहां-तहां से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,
जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगने के बाद चालक और खलासी किसी तरह कूद कर जान बचा कर वहां से भागे. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई थी. आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि ट्रक पर लदे गेहूं के बोझे जल कर राख हो गये.
घटना के बाद लग गया था जाम
गांगी रोड में ट्रक में आग लगने के बाद बड़हरा- सिन्हा और आरा रोड पर जाम लग गया था. ट्रक जलते देख उधर जाने की हिम्मत कोई भी गाड़ीवाला नहीं जुटा पा रहा था. लगन का मौका होने के कारण कई बरातियों की गाड़ी भी जाम में फंसी हुई थी. बिजली का तार गिरने के कारण हर कोई उस रास्ते से जाने से बच रहा था. ट्रक में लगी आग पर काबू पाये जाने के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement