आरा : पटना – वाराणसी पैसेंजर के लेट होने के कारण यात्रियों ने कई जगहों पर हंगामा मचाया. हंगामे के कारण पटना- भभुआ इंटरसिटी को पैसेंजर बना कर चलाना पड़ा. यात्रियों के हंगामे के कारण रेल प्रशासन को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. जानकारी के अनुसार आरा की ओर आने के लिए दैनिक यात्री विभिन्न स्टेशनों पर 63233 पटना- वाराणसी पैसेंजर का इंतजार कर रहे थे.
पैसेंजर ट्रेन के लगभग ढाई घंटे विलंब से आने की सूचना मिलते ही यात्रियों ने कोइलवर, कुल्हडिया स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद आनन- फानन में इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी, जिसके बाद पटना- भभुआ इंटरसिटी को पैसेंजर बना कर चलाने का फैसला किया गया. इसके बाद इंटरसिटी सभी स्टेशन व हाल्ट पर रूकते हुए गयी.