वाहनों की लगी लंबी कतार
Advertisement
घंटा भर बंद रही रेल क्राॅसिंग
वाहनों की लगी लंबी कतार छह ट्रेनों के गुजरने के बाद खुली रेलवे क्रासिंग बिहिया : दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेल प्रशासन की लापरवाह कार्यशैली के कारण रेल क्राॅसिंग से गुजरना आमलोगों व वाहनचालकों लिए काफी मुश्किल भरा कार्य हो गया है. बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी रेल क्राॅसिंग पर रोजाना वाहनों की […]
छह ट्रेनों के गुजरने के बाद खुली रेलवे क्रासिंग
बिहिया : दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेल प्रशासन की लापरवाह कार्यशैली के कारण रेल क्राॅसिंग से गुजरना आमलोगों व वाहनचालकों लिए काफी मुश्किल भरा कार्य हो गया है. बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी रेल क्राॅसिंग पर रोजाना वाहनों की लंबी कतार लग रही है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों व आमलोगों को घंटों क्राॅसिंग खुलने के इंतजार में कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान डाउन ट्रैक से आनंदविहार से चलकर इस्लामपुर तक जानेवाली मगध एक्सप्रेस, भिवानी से चल कर मालदा तक जानेवाली फरक्का एक्सप्रेस व वाराणसी- सियालदह एक्सप्रेस के अलावा अप ट्रैक से पटना-इंदौर एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस व श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को लगातार रेल प्रशासन द्वारा पास कराया गया.
इस दौरान रेल क्राॅसिंग के दोनों ही तरफ स्कूली वाहन समेत अनेक वाहन फंसे रहे.
इस क्रम में रेल क्राॅसिंग लगभग एक घंटे तक बंद रहने के कारण घरों को लौट रहे छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भूख और प्यास से बिलबिलाते नजर आये तथा वाहनचालकों में भी अफरा-तफरी मची रही. बाद में लगभग एक घंटे पर रेल क्राॅसिंग खुलने के बाद लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके.
कोर्ट ने किया सारण एसपी व अमनौर थानाध्यक्ष को तलब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement