21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा नामांकन

तैयारी पूरी . नगर निगम व नगर पंचायतों में नामांकन को ले प्रशासन ने कसी कमर 27 अप्रैल तक नामांकन की रहेगी हलचल, प्रशासन ने जारी किये कई निर्देश आरा : नगर निगम व जिले की पांच नगर पंचायतों में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने […]

तैयारी पूरी . नगर निगम व नगर पंचायतों में नामांकन को ले प्रशासन ने कसी कमर

27 अप्रैल तक नामांकन की रहेगी हलचल, प्रशासन ने जारी किये कई निर्देश
आरा : नगर निगम व जिले की पांच नगर पंचायतों में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी अपनी तैयारी नामांकन के लिए कर ली है. बुधवार को नामांकन का पहला दिन है. पहले दिन सभी जगहों पर नामांकन काफी कम होने की संभावना जतायी जा रही है. जिले में नामांकन की हलचल 27 अप्रैल तक रहेगी. आरा नगर निगम के साथ पीरो, जगदीशपुर, कोइलवर, बिहिया व शाहपुर नगर पंचायत में नामांकन की तैयारी की गयी है.
नामांकन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कई निर्देश जारी किये गये हैं. आरा नगर निगम का नामांकन स्थल प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रतिनिधि भवन में बनाया गया है. सदर प्रखंड में छह काउंटर बनाये गये हैं. सभी काउंटर पर किसी भी वार्ड का नामांकन किया जा सकता है. इसी प्रकार अन्य नगर पंचायतों के नामांकन के लिए भी प्रखंड कार्यालय में व्यवस्था की गयी है. नामांकन केंद्र पर प्रस्तावक व समर्थक के साथ ही प्रत्याशी को अंदर जाने की इजाजत होगी. इसके अलावा किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जायेगा.
रहेगी निषेधाज्ञा, होगी वीडियोग्राफी : नामांकन केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. सभी नामांकन केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही सभी नामांकन केंद्र पर सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. पूरे नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी प्रशासन के द्वारा करायी जायेगी.
कहां कौन हैं निर्वाची पदाधिकारी : आरा नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, कोइलवर नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सदर के अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पीरो नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी पीरो, जगदीशपुर नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, बालमुकून्द प्रसाद , बिहियां नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर पीरो प्रभाष कुमार तथा शाहपुर नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर जगदीशपुर कुमार रवींद्र है.
कहां हैं कितने वार्ड और कितने मतदान केंद्र
निकाय वार्डों की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या
नगर निगम, आरा 45 218
नगर पंचायत, पीरो 17 28
नगर पंचायत, जगदीशपुर 18 29
नगर पंचायत, कोइलवर 14 16
नगर पंचायत, बिहिया 14 21
नगर पंचायत, शाहपुर 11 13
मतदान से संबंधित जानकारी
नामांकन प्रारंभ होने की तिथि-19 अप्रैल
नामांकन करने की अंतिम तिथि-27 अप्रैल
संवीक्षा की तिथि- 28 तथा 29 अप्रैल
नाम वापस लेने की तिथि- 2 मई
मतदान की तिथि- 21 मई
मतगणना की तिथि- 23 मई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें