आरा/उदवंतनगर : बिजली विभाग के लापरवाही के कारण रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. हालांकि इस घटना विधायक और प्रमुख बाल- बाल बच गये. हालांकि विधायक और प्रमुख की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि संदेश के विधायक अरुण यादव व अगिआंव प्रखंड के प्रमुख मुकेश यादव दोनों लोग कोइलवर में एक कव्वाली कार्यक्रम से देर रात लौट रहे थे. तभी नवादा थाना क्षेत्र की पूर्वी गुमटी के समीप बिजली विभाग के ऑफिस के नजदीक 11 हजार वोल्ट का हाइ टेंशन तार और 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर उनके पजेरो गाड़ी पर गिर गया.
चालक की सूझ-बूझ के कारण विधायक की गाड़ी तो निकल गयी लेकिन प्रमुख की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि इस घटना में विधायक और प्रमुख की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. मौके पर नवादा थाना प्रभारी नेयाज अहमद, सदर एसडीपीओ संजय कुमार तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता संजय बेरिया घटना स्थल पर पहुंच गये. इस घटना की पुष्टि करते हुए विधायक अरुण यादव ने कहा कि संक्रीर्ण इलाका होने के कारण सड़क के किनारे सीमेंट के पोल पर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर व जर्जर विद्युत विभाग का तार लगाना मौत का दावत देना है. विधायक ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर को पोल पर न टांग कर भीड़भाड़ वाले इलाके में प्लेटफॉर्म बना कर रखने की आवश्यकता है.