18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

डोरीगंज/आरा : कोटवापट्टी दियारा विकास संघर्ष समिति के द्वारा आरा-छपरा पुल निर्माण के विरुद्ध शुरू की गयी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तहत काम रोको आंदोलन जिला प्रशासन की पहल के बाद समाप्त हो गया. इस संबंध में पुल निर्माण निगम के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारी दियारावासियों […]

डोरीगंज/आरा : कोटवापट्टी दियारा विकास संघर्ष समिति के द्वारा आरा-छपरा पुल निर्माण के विरुद्ध शुरू की गयी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तहत काम रोको आंदोलन जिला प्रशासन की पहल के बाद समाप्त हो गया. इस संबंध में पुल निर्माण निगम के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारी दियारावासियों से वार्ता करने के लिए गड़खा सीओ व डोरीगंज थानाध्यक्ष को भेजा गया था, जिस पर घंटों बहस चली जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को यह बताया गया कि आपके द्वारा पूर्व में प्रशासन को दिये गये तीन सूत्री मांगों के समर्थन में पुल से जुड़ा ग्रामीण एप्रोच पथ एवं पुल का नामकरण लोककवि भिखारी ठाकुर के नाम पर किये जाने की सिफारिश जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है.
वहीं जहां तक पाया नंबर एक से प्रस्तावित गाइड बांध का निर्माण 20 और 21 नंबर पाया से शुरू किये जाने की मांग है, उस पर राज्य सरकार के टेक्नीकल सेल के चीफ इंजीनियर के द्वारा चार दिन बाद निरीक्षण कर निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया है. जिसका आश्वासन मिलने के बाद जांच होने तक प्रदर्शनकारी दियारा वासियों के द्वारा धरना-प्रदर्शन फिलहाल समाप्त कर दिया गया है. जिसके साथ ही पुल निर्माण का कार्य उसी दिन शाम 5 बजे से पुनः शुरू हो गया.
उधर पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी पुल निर्माण के पश्चात गाइड बांध एक नंबर पाया से ही बांधा जाता है जिससे धारा के बहाव का असर पुल को प्रभावित न कर सके यदि 20 और 21 नंबर पाया से इसकी शुरुआत की जाती है तो पुल की मजबूती प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाता है.
जबकि प्रदर्शनकारी दियारा वासियो का मानना है कि यदि 1 नंबर पाया से गाइड बांध निर्माण की शुरुआत की जाती है तो गंगा का बहाव सीधे दियारे क्षेत्रों के तीनों पंचायत की ओर मुड़ जाता है. जिससे तीनों पंचायतों का अस्तित्व संकट में पड़ जायेगा. वहीं इसकी शुरुआत यदि 20 और 21 नंबर पाया से की जाती है तो इससे तीनों पंचायतों पर कोई असर नहीं पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें