21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

घर में मिली शराब तो मकान को भी किया जायेगा सील शराब मिली तो उस क्षेत्र के थानेदार पर भी होगी कार्रवाई थानाध्यक्षों को दिया गया निर्देश, जल्द बनाएं टॉप टेन अपराधियों की सूची आरा : पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया. इस क्राइम मीटिंग एसपी क्षत्रनील सिंह ने […]

घर में मिली शराब तो मकान को भी किया जायेगा सील

शराब मिली तो उस क्षेत्र के थानेदार पर भी होगी कार्रवाई
थानाध्यक्षों को दिया गया निर्देश, जल्द बनाएं टॉप टेन अपराधियों की सूची
आरा : पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया. इस क्राइम मीटिंग एसपी क्षत्रनील सिंह ने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को चेताते हुए सख्त निर्देश दिया है. अपराध पर नियंत्रण को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्रों में टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार करते हुए उन पर पैनी नजर रखें. शराबबंदी पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को चेताया कि किसी भी सूरत में शराब के तस्कर बख्शे नहीं जायेंगे.
शराब के मामले में पकड़े जाने पर उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी की घर में शराब मिलती है या जब्त की जाती है या गाड़ी में शराब मिलती है तो उस गाड़ी को जब्त किया जायेगा. उस मकान को भी सील कर दिया जायेगा. इस दौरान बैठक में शामिल सभी थानाध्यक्षों को एसपी क्षत्रनील सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में शराब मिली तो थानाध्यक्ष के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा भी की. उन्हें जल्द-से- जल्द डिस्पोजल करने के लिए आदेश दिये गये. साथ ही नियमित वाहनों की चेकिंग, गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर होगी वाहन चेकिंग
शराब बंदी को पूर्ण सफल बनाने को लेकर एसपी क्षत्रनील सिंह ने जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान दोपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन को भी चेक किया जायेगा. इसको लेकर क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को आदेश दे दिया गया है. एसपी ने बताया कि जानकारी मिली है कि दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों से शराब की खेप लायी जा रही है, जिसको लेकर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. अब थानेदार जिले के हसन बाजार कोइलवर, ख्वासपुर, कारनामेपुर तथा धनगाई थाना क्षेत्रों में घुसने वाले सभी वाहनों को चेक करेंगे.
मामलों में शिथिलता बरतने को लेकर दो थानाध्यक्षों को फटकार : क्राइम मीटिंग के दौरान दो थानाध्यक्षों के खराब प्रदर्शन को लेकर एसपी ने फटकार लगायी है. इस दौरान कोइलवर थानाध्यक्ष संजय सिंह तथा धनगाई थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार पर कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर डांट पिलायी है. साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. स्पष्टीकरण के बाद उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें