आरा : पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार की रात कमांडर और बाइक की टक्कर में हुई एक युवक की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. सेहरा बांधने के पहले ही युवक घटना का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद युवक राजू का तिलक आनेवाला था. 14 को तिलक तथा 18 अप्रैल को राजू की शादी होनेवाली थी.
इसी बीच मंगलवार की देर रात वह अपने ही शादी का कार्ड बाट कर गांव लौट रहा था इसी बीच हादसे का शिकार हो गया. उसकी मौत से न सिर्फ उसके परिवार और गांव में मातम है बल्कि जहां उसकी शादी तय हुई थी, लड़की के घर वालों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.