सहार : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण सहार प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंगलवार को किया. निरीक्षण के दौरान आठ स्कूल बंद मिले. जानकारी के अनुसार कोलोडिहरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोलोडिहरी उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, कोलोडिहरी उर्दू मध्य विद्यालय, अठपा उत्क्रमित मध्य विद्यालय,
अमरूआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोशियर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोशियर उर्दू प्राथमिक विद्यालय, हाकीमगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय शामिल है. जिनमें हाकीमगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक ही उपस्थित थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरूण प्रकाश ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.