27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओला बरसने से मच गयी अफरातफरी

ओलावृष्टि. बर्फ से बचने के लिए भाग रहे थे लोग, छुपने के लिए खोज रहे थे जगह आरा : शहर से लेकर गांव तक आसमान से बर्फ के गोले बरसने के कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. कई जगह लोग इधर- उधर भागने लगे और जख्मी हो गये. अचानक आसमान से बर्फ के […]

ओलावृष्टि. बर्फ से बचने के लिए भाग रहे थे लोग, छुपने के लिए खोज रहे थे जगह
आरा : शहर से लेकर गांव तक आसमान से बर्फ के गोले बरसने के कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. कई जगह लोग इधर- उधर भागने लगे और जख्मी हो गये. अचानक आसमान से बर्फ के बड़े- बड़े गोले बरसने से लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही छोड़ कर भागने लगे.
बर्फ के टुकड़े घरों पर और टीन के शेड पर गिर रहे थे तो बम फटने जैसी आवाज गूंज रही थी. कई लोग तो घर में बैठे थे और अचानक इतनी जोर की आवाज सुन कर डर गये और दौड़ कर घर से बाहर निकल गये. शहर के पकड़ी इलाके में बर्फ गिरने से जहां दो लोगों को चोट आयीं, वहीं तीन चार पहिया वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गये. बर्फबारी में घायल पकड़ी के कमल सिंह और भोला पांडेय का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इतना ही नहीं बर्फ गिरने से कई लोगों के घर के शीशे भी टूट गये हैं.
बर्फ गिरने के साथ ही लोग इधर- उधर भागने लगे थे. सबसे परेशानी तो रमना मैदान में खेल रहे बच्चों को हुई. बर्फ गिरते ही बच्चे इधर- उधर भागने लगे. रमना मैदान में भागने के क्रम में नवादा का शुभम जख्मी हो गया. इधर आसमान से अचानक हुई ओलावृष्टि का कुछ लोगों ने जम कर आनंद उठाया. खासकर छोटे बच्चे आसमान से होते ओलावृष्टि को देख खुशी से नाच उठे. इस दौरान छोटे बच्चों को बर्फ के ओलों को इकट्ठा करते देखा गया.
ले रहे थे तसवीर, लगाना पड़ गया मरहम : आसमान से ओला बरसने के दौरान तस्वीर लेना एक युवक को महंगा पड़ गया. तस्वीर लेने के चक्कर में युवक को मरहम लगाना पड़ा. नवादा के रहने वाले दीपक कुमार ओला गिरने के साथ ही बाहर निकले और तस्वीर लेने लगे इसी बीच आसमान से एक बड़ा सा बर्फ का गोला उनके शरीर पर गिर गया और वे दर्द से कराह उठे, जिसके बाद मरहम लगाना पड़ा.
लोग कह रहे थे ऐसी बर्फबारी तो देखी ही नहीं थी : आसमान से बर्फ बरस रहे बर्फ के बड़े – बड़े गोलों को देख हर कोई आश्चर्यचकित था. कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि ऐसी बर्फबारी तो हमने देखी ही नही थी. 70 वर्षीय बुजुर्ग पकड़ी निवासी रामजी यादव ने कहा कि उनके इस पड़ाव में यह पहला मौका है जब इतना बड़ा-बड़ा बर्फ आसमान से गिरते देख रहा हूं.
गोपाली चौक पर टमटम पलटने से जुटी भीड़
बर्फबारी के दौरान गोपाली चौक पर सबसे दर्दनाक हादसा हुआ. एक समान लदा टमटम जा रहा था. तभी आसमान से बर्फ का एक बड़ा सा गोला घोड़े पर गिर पड़ा और वह वहीं पर छटपटा कर बैठ गया. इसके बाद टमटम पलट गया और उस पर सवार चालक भी गिर पड़ा. किसी तरह बर्फबारी के बीच ही लोगों की भीड़ जुटी और घोड़े और टमटम को वहां से हटाया गया.
आरा/पीरो : पूरे जिले में शुक्रवार की शाम बिन मौसम के बरसात व बर्फ के ओले गिरने से आम के पेड़ों पर लगे मंजर सहित खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना सहित अन्य रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस संबंध में किसानों ने बताया कि एकाएक हुई ओलावृष्टि से आम के मंजर के साथ साथ कहीं-कहीं निकल आम के टिकोरे को भी क्षति हुई है. वहीं बहुत से किसानों के गेहूं की फसल अभी कटाई नहीं होने से खेत में ही है. ऐसे किसानों की गेहूं सहित अन्य रबी फसलों को ओले से काफी क्षति हुई है.
उदवंतनगर में मौसम के अचानक तेवर बदलने तथा भारी ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे की चमक गायब हो गयी. अचानक हुई ओलावारी से स्थिति अफरातफरी वाली हो गयी. खड़ी फसल के नष्ट होने की संभावना बढ़ गयी. अचानक हुई ओलावारी से फसल काट रहे किसानों​ ने सिर पर बोझा रखकर जान बचाई. किसान सुरेश तिवारी ने बताया कि की वर्षों बाद ओला पड़ने से लोग सकते में आ गये. खड़ी फसल के साथ- साथ दलहनी फसल का भी नुकसान होगा. किसान इंद्रजीत यादव ने कहा कि गेहूं व तेलहन के फसल का नुकसान होगा. सब्जी की खेती भी कुप्रभावित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें