अफरा-तफरी. शोभायात्रा में सहार में झंडा टूटने और महिलाओं से गाली- गलौज पर तनाव
Advertisement
ग्रामीणों व पुलिस में नोकझोंक
अफरा-तफरी. शोभायात्रा में सहार में झंडा टूटने और महिलाओं से गाली- गलौज पर तनाव आरा/सहार : सहार में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान झंडा टूटने एवं जुलूस से लौट रही महिलाओं के साथ दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा गाली- गलौज करने के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गये. पुलिस प्रशासन के द्वारा हस्तक्षेप करने पर ग्रामीण […]
आरा/सहार : सहार में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान झंडा टूटने एवं जुलूस से लौट रही महिलाओं के साथ दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा गाली- गलौज करने के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गये. पुलिस प्रशासन के द्वारा हस्तक्षेप करने पर ग्रामीण और भड़क गये. इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. ग्रामीण व पुलिस के बीच काफी देर तक नोंकझोंक और हाथापाई हुई. इसके बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गये और आरा- सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के कारण सहार में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. अब भी वहां स्थिति तनावपूर्ण है. मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों के द्वारा प्रशासन के द्वारा तय रूट चार्ट से अलग अवगीला गांव के रास्ते जाने की कोशिश की जा रही थी.
प्रशासन ने इन लोगों को रोका, तो यहीं से विवाद शुरू हो गया. लोगों को वहां से हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसी दौरान पुलिस- पब्लिक में हल्की नोकझोंक भी हुई, जहां बुद्धिजीवियों के सहयोग से मामला को शांत करते हुए जुलूस को ब्लॉक मोड़ से घुमा दिया गया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के साथ नोकझोंक के दौरान रामनवमी का झंडा टूट गया. वहीं जुलूस से अवगीला होकर घर लौट रही महिलाओं के साथ दूसरे पक्ष के लड़कों के द्वारा अपशब्द बोलने की बात कही जा रही है, जिसके विरोध में पुरुष एवं महिलाओं के द्वारा घंटों सड़क जाम कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जा रही है. बता दें कि रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सहार, कोरन डिहरी, बरूही, बंशीडिहरी, एकवारी, पेरहाप, खैरा सहित अन्य जगहों के हजारों शामिल थे. वहीं प्रशासन की तरफ से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भू- अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, विकास कुमार, शैलेंद्र कुमार, रत्नेश कुमार, बीडीओ दीपचंद जोशी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन, पीओ नरेंद्र कुमार सहित चंद्रशेखर प्रसाद, चौरी थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश, पवना थानाध्यक्ष बलवंत सिंह, नारायणपुर थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ डटे हुए हैं. वार्ता के बाद लगभग छह बजे सड़क जाम समाप्त हुआ. अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि दूसरे पक्ष का जुलूस भी इस रास्ते से नहीं गुजरेगा, तब जाकर जाम समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement