वारदात . शिवचर्चा से घर पहुंची पत्नी, तो पति का शव देख हो गयी बेहोश
Advertisement
दुकानदार की हत्या से मचा कोहराम
वारदात . शिवचर्चा से घर पहुंची पत्नी, तो पति का शव देख हो गयी बेहोश आरा : दौलतपुर गांव में रविवार की अहले सुबह उस समय कोहराम मच गया जब राजेंद्र यादव का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा मिला. पत्नी सुनीता देवी शिवचर्चा से भाग लेकर जब अपने घर लौटी तो घर के […]
आरा : दौलतपुर गांव में रविवार की अहले सुबह उस समय कोहराम मच गया जब राजेंद्र यादव का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा मिला. पत्नी सुनीता देवी शिवचर्चा से भाग लेकर जब अपने घर लौटी तो घर के दरवाजा खुलवाने लगी. जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने जोर- जोर से आवाज लगाना शुरू की. आवाज सुन कर बेटी दरवाजा खोलने के लिए नीचे आयी,
जब दरवाजा खुला तो राजेंद्र राय का खून से सना हुआ शव देख कर मां- बेटी गिर पड़ी और दोनों बदहवास हो गयी. मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. धीरे- धीरे आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इस तरह की घटना घट सकती है. पत्नी को शव देख कर काठ मार गया था. उसे क्या पता था कि शिवचर्चा कर के लौटेगी, तो उसे ये दिन देखने पड़ेंगे. हत्या की घटना के बाद मृतक के घर के बाहर पूरे गांव की भीड़ जुट गयी थी.
हत्या के पीछे रुपये के लेनदेन की बात भी आ रही है सामने
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की वारदात को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक किराना दुकान चलाने के साथ सूद पर पैसे का लेन-देन भी करता था. हालांकि अब इस मामले में प्राथमिकी तो दर्ज नहीं हुई है लेकिन कई बिंदुओं पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या की वारदात को अंजाम रुपये के लेनदेन में दिये जाने की संभावना ज्यादा है. वैसे पूर्व के विवादों के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.
पति की मौत के बाद बदहवास हो गयी थी सुनीता : शिवचर्चा से लौटी सुनीता जैसे ही पति राजेंद्र यादव का शव खून से लथपथ देखा तो बदहवास होकर वहीं गिर पड़ी. सुनीता के रोने- चीखने की आवाज सुन कर आस- पास की महिलाएं जुट गयीं और सुनीता को ढाढ़स बंधाने लगी. रह- रह कर सुनीता बेहोश हो जा रही थी. गांव की महिलाएं पानी से उसका मुंह पोछ रही थी और पानी
छह बेटियों व एक बेटे का भार सुनीता के कंधों पर : पति की मौत के बाद छह बेटियों और एक बेटे का भार अब सुनीता के कंधों पर आ गया. उसे पति की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेवारी संभालनी होगी. बार- बार बेटियों की जिम्मेदारी का रट लगाये सुनीता रो रही थी. साथ ही उसकी बेटियां भी मां के साथ अपने पिता की याद में मां से लिपट कर दहाड़ मार रही थी. यह दृश्य देख कर गांव के लोगों का कलेजा पसीज जा रहा था. वहीं मृतक के बुजुर्ग पिता सुपन यादव को तो जैसे काठ मार गया था. उनके होठ उनका साथ नहीं दे रहे थे और लोगों की कुछ पूछने पर बस उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे.
बड़ी बेटी की अब शादी की भी चल रही थी तैयारी : राजेंद्र ने अपनी बड़ी बेटी की शादी की तैयारी शुरू कर दी थी. बड़ी बेटी के हाथ पीले करने के लिए घर में चर्चा तेज हो गयी थी और बेटी के लिए योग्य वर की तलाश भी राजेंद्र ने शुरू कर दी थी. इसी बीच घर में हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है.
मृतक के परिजनों से मिले विधायक : घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक डॉ नवाज आलम उर्फ अनवर आलम दौलतपुर गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले तथा दुख के इस घड़ी में परिजनों को साथ खड़ा होने की सांत्वना दी. इस घटना की निंदा करते हुए विधायक ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. जल्द- से- जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. मौके पर पहुंचे विधायक ने मृतक के परिजनों को अपनी ओर से 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी. साथ ही दाह- संस्कार के दौरान विधायक गांगी घाट पर भी मौजूद थे. इस मौके पर जिप सदस्य धनंजय यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
पुलिस ने हत्या की वारदात को लेकर छानबीन शुरू कर दी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement