आरा : बबुरा- डोरीगंज पुल 31 मई तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश जारी किया है. रविवार को बबुरा-डोरीगंज पुल का जायजा लेने पहुंचे पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों और जिले के अधिकारियों के साथ मंथन किया. प्रधान सचिव ने कहा कि निर्माण कार्य में अब जो भी अड़चन आ रही है उसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाये और 31 मई तक हर हाल में पुल को तैयार कर लिया जाये. इसे लेकर प्रधान सचिव ने कैंप कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
इस दौरान प्रधान सचिव ने कहा कि पुल का उद्घाटन जून माह में संभावित है. इसलिए युद्ध स्तर पर पुल निर्माण के शेष कार्यों को 31 मई तक पूरा कर लिया जाये. बैठक में जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक, पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राणा प्रभाष चंद्र सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, एसडीओ नवदीप शुक्ल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि विधान परिषद चुनाव के प्रचार के दौरान आरा पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर पुल का उद्घाटन करने की बात कही थी.