29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्यारहवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे होमगार्ड के जवान

कोर्ट के फैसले की अनदेखी कर रही सरकार पीरो : समान कार्य के लिए समान वेतन, नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली, ससमय वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक 24 मार्च को विस के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल कार्य समिति सदस्य मृत्युंजय […]

कोर्ट के फैसले की अनदेखी कर रही सरकार

पीरो : समान कार्य के लिए समान वेतन, नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली, ससमय वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक 24 मार्च को विस के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल कार्य समिति सदस्य मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है, पर सूबे की सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी कर हमें इस संविधान प्रदत्त अधिकार से वंचित करना चाहती है.
शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार सम्मानजनक वार्ता कर 24 मार्च तक कोई समाधान निकाले अन्यथा आगे की लडाई के लिए हम रणनीति बनाने को बाध्य होंगे. शिक्षक नेताओं ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखने का एेलान करते हुए कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें मानने के लिए कोई ठोस भरोसा नहीं देती, तब तक मूल्यांकन कार्य में कोई भी शिक्षक शामिल नहीं होंगे. इधर, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह, चंद्रभानु पांडेय, महिपाल सिंह, शंकर कुमार सिंह आदि शिक्षक नेताओं ने भी समान कार्य के लिए समान वेतन व अन्य मुद्दों को लेकर आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है.
विधानसभा के समक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन 24 को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें