पीरो : जनता दल यू पीरो प्रखंड कमेटी से जुडे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की यहां आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन पर बल देते हुए इसे प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनायी गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला प्रवक्ता मनमोहन कुमार उर्फ मंटू शर्मा, भीम सिंह पटेल, हरेंद्र कुमार आदि जिला स्तरीय नेताओं की मौजूदगी में यह तय किया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने में पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय होकर सहयोग करेंगे. इसी तरह नशाबंदी अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए पार्टी स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया गया,
जबकि लोक शिकायत निवारण के लिए अनुमंडल व जिलों में बने केंद्रों पर वस्तुस्थिति का आकलन एवं इसका लाभ आम अवाम को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की बात कही गयी. साथ ही सरकार प्रायोजित तमाम योजनाओं की मॉनीटरिंग पार्टी स्तर पर करने का फैसला किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने की. उपस्थित लोगों में परवेज अख्तर, राजन कुमार, मो इसलाम खान, मेवा लाल राम, शंभू प्रसाद, अजय साह, अशोक राय, शिवशंकर पासवान, हृदयानंद सिंह, विनोद सिंह, दीनानाथ सिंह, जीतन सिंह, डब्ल्यू कुमार आदि प्रमुख हैं.