आरा : होली में मिठाई बेचने को लेकर हुए विवाद में दो दुकानदार आपस में भिड़ गये. स्थिति तू-तू, मैं-मैं से मारपीट तक पहुंच गयी. दोनों दुकानदार एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया. इस क्रम में एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार को चाकू से गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके बाद उसकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक अशोक कुमार चौरसिया गौसगंज निवासी बाबूराम चौरसिया का पुत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि अशोक चौरसिया गांगी के समीप मिठाई की दुकान ठेला पर लगाता था. आरोपित की भी मिठाई की दुकान वहीं पर है. होली के दिन 110 रुपये प्रतिकिलो मिठाई बेचने को लेकर विवाद उपजा. इसके बाद आरोपितों ने अशोक चौरसिया की चाकू से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिससे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर संजय कुमार, एएसपी अभियान मो साजिद तथा नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझाया बुझाया.
इस संबंध में मृतक अशोक चौरसिया के भाई रामनाथ चौरसिया के बयान पर तीन नामजद भूअर केसरी, गुड्डू केसरी तथा अजय केसरी उर्फ नन्हकी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि मिठाई बेचने को लेकर हुए विवाद में हत्या की गयी है.