आरा : बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के सिकरहटा थाना के अंतर्गत लबना गांव की है. पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने बताया कि मृतकों में लबना गांव निवासी केशव राय की पत्नी गीता देवी (50) और पुत्र हलचल राय (22) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर केशव करीब 15 साल से अपनी पत्नी और बेटे से अलग रह रहे थे.
पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने बताया कि केशव उसी गांव में अपने भाई के घर में रहता था. मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह पत्नी और बेटे के पास पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने पत्नी और बेटे पर गोलीबारी शुरू कर दी. आरोपी ने पत्नी के पेट में चाकू से भी वार किया. इस घटना में महिला और उनके बेटे की मौत हो गयी. इस घटना को अंजाम देने के बाद केशव एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल लाया गया है. केशव राय फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.