21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिचकारी लेकर दौड़ने लगे उत्साही बच्चे

त्योहार. होली के रंग में रंगा भोजपुर, होली गीतों से गूंज रहा जिले का चप्पा-चप्पा कहीं होली मिलन समारोहों का दौर, तो कहीं उड़ रहे अबीर-गुलाल आरा : पूरा भोजपुर होली के रंग में रंग चुका है. हर जगह होली का ही माहौल दिखायी दे रहा है. सड़क से घर तक और कार्यालय से लेकर […]

त्योहार. होली के रंग में रंगा भोजपुर, होली गीतों से गूंज रहा जिले का चप्पा-चप्पा

कहीं होली मिलन समारोहों का दौर, तो कहीं उड़ रहे अबीर-गुलाल
आरा : पूरा भोजपुर होली के रंग में रंग चुका है. हर जगह होली का ही माहौल दिखायी दे रहा है. सड़क से घर तक और कार्यालय से लेकर स्कूल-कॉलेजों तक होली ही होली नजर आ रही है. होली का खुमार लोगों पर इस तरह सवार हो चुका है कि लोग रंग में सराबोर हो रहे हैं. इस बीच पूरे नगर में कहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होली के गीत बजाये जा रहे हैं, तो कहीं ढोल व मृदंग की थाप पर गाये जा रहे होली गीतों से माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया है. सनातन परंपरा के अनुसार हिंदुओं के बीच होली सबसे महत्वपूर्ण एवं खुशी का त्योहार है. नये रवि फसलों के उपलक्ष्य में भी होली मनाने की बात परंपराओं में कही जाती है.
रंग बरसे भींगे चुनर वाली, होली खेले रघुवीरा अवध में, मथुरा में कृष्ण खेले होरी जैसे पारंपरिक और मनमोहक होली गीतों से लोग बरबस प्रभावित हो रहे हैं. सबके मन में उत्साह व्याप्त है. बसंत ऋतु की बासंती बयार से लोग सराबोर हो चुके हैं. होली को लेकर नगर में विभिन्न संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह के आयोजनों से होली की परंपरायें जीवंत हो रही हैं. सभी को हर दूसरा अपना लगने लगा है. विरोध भाव मानो समाज से गायब हो गया हो. होली को लेकर नगर के मुख्य बाजारों सहित मुहल्ले की दुकानों में भी होली के सामान को सजाया गया है. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, पिचकारी से सजी दुकानों पर बच्चों की भीड़ विशेष तौर पर लग रही है. बच्चों में भी उत्साह देखते ही बन रहा है. कपड़ों की दुकानों पर भी खरीदारों का जमावड़ा लग रहा है. परंपरा के अनुसार होली में सभी लोग नये वस्त्र धारण करते हैं. होली में महज दो दिन ही बच गये हैं. इसके साथ ही गड़ी-छुहाड़ा एवं किसमिस सहित अन्य किराना सामान की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है. इस बीच होली पर प्रवासी लोगों का अपने घरों को आने का सिलसिला जारी हो चुका है. इस कारण बस स्टैंडों एवं जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर सभी अपनों से मिलने के लिए बेचैन रहते हैं. इस दिन लोग कितने भी दूर रहते हैं, अपने घर आना नहीं भुलते हैं. कई तरह की पिचकारी व रंग-गुलाल बाजार में मिल रहे हैं. नगर के बाजारों में रंग-गुलाल की दुकानें सजी हुई हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में सात सौ से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें सजी हैं. फुटपाथ पर लगी दुकानें भी पिचकारी व रंग-गुलाल के कई ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं. नगर के मुख्य बाजार गोपाली चौक, शीशमहल चौक, धर्मन चौक, जेल रोड, बिचली रोड, महादेवा रोड, नवादा, पकड़ी चौक, बाजार समिति, गोढ़ना रोड, धोबीघटवा, कतिरा, चौधरियाना, चंदवा मोड़ सहित कई जगहों पर रंग-गुलाल एवं पिचकारी की दुकानें सज चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें