आरा : जिले सहित नगर में होली मिलन समारोह की धूम मची रही. हर तरफ समारोह आयोजित कर लोगों ने होली का जश्न मनाया. रंग-गुलाल से एक-दूसरे का स्वागत किया. वहीं कई संगठनों द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम में ढोल-मजीरे के साथ पारंपरिक होली गीतों का भी गायन हुआ. शनिवार के दिन सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय होली त्योहार को लेकर बंद हो गये. इस अवसर पर कर्मियों सहित अधिकारियों ने भी जम कर होली खेली तथा गुलाल-अबीर लगा आपसी सद्भाव को प्रदर्शित किया. होली के रंग में लोग ऐसे रंगे नजर आये कि हर बंदिशें टूट गयीं.
लोगों के बीच से बड़ा-छोटा सहित अन्य तरह की स्तर की बंदिशें भी टूटती नजर आयीं. इसे देख कर स्वामी विवेकानंद योग संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गयीं तथा अबीर-गुलाल लगाया गया. इस अवसर पर सभी खुशी से झूमते नजर आये तथा लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. बचपन की यादों को ताजा कर लोग फुले नहीं समा रहे थे. इस अवसर रामजन्म प्रसाद, अरुण कुमार, सुरेश प्रसाद, विनय कुमार ओझा, अरविंद केसरी, सरिता सिंह, मंसूर आलम, शंकर पासवान तथा ललित मोहन आदि उपस्थित थे. वहीं, अखिल भारतीय भट्ट ब्राह्मण महासभा द्वारा होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाये तथा बधाई दी. इस अवसर पर बाल्मिकी शर्मा, अरविंद राय, सुरेंद्र राय, अभय विश्वास भट्ट, बैजनाथ सिंह, मनोरंजन भट्ट, हरेराम राय, संतोष शर्मा, साहेब राय, सोनू कुमार, केदार राय, राजेंद्र राय, योगेंद्र राय, अवधेश राय, पप्पू राय, कमलेश राय आदि थे. नवांकुर द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. अमित मेहता, सूर्य प्रकाश, हरेराम हरी, पूजा, रागिनी आदि उपस्थित थे.