36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय परिक्रमा कर रहे पेंशनधारी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की कई महीनों से नहीं मिली राशि बिहिया : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वृद्ध, दिव्यांग व विधवा पेंशनधारियों में होली पर्व के अवसर पर भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं मिलने से भारी मायूसी देखी जा रही है. इसका नजारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय बिहिया में भी नजारा देखने को […]

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की कई महीनों से नहीं मिली राशि

बिहिया : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वृद्ध, दिव्यांग व विधवा पेंशनधारियों में होली पर्व के अवसर पर भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं मिलने से भारी मायूसी देखी जा रही है. इसका नजारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय बिहिया में भी नजारा देखने को मिला, जब प्रखंड के तीयर पंचायत के लगभग दर्जन भर लाभार्थियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ से कई माह से नहीं मिले पेंशन की राशि दिलवाने की गुहार लगायी. हालांकि इस दौरान लाभार्थियों के साथ आने वाले एक अन्य व्यक्ति व बीडीओ के बीच उक्त मामले को लेकर बहस भी होने की बात बतायी जा रही है.
लाभार्थियों का कहना था कि अन्य पर्वों की भांति होली में भी उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि जब वे प्रखंड कार्यालय में आते हैं तो कहा जाता है कि लाभार्थियों को भुगतान करने के लिए सूची बैंक को भेज दी गयी है और जब वे बैंक में अपने खाते को देखवाते हैं तो उसमें राशि ही नहीं है. मालूम हो कि नये नियम के अनुसार लाभार्थियों की राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाना है.
वृद्ध लाभार्थियों का कहना था कि अब उनमें दौड़ने की ताकत नहीं बची है लेकिन फिर भी वे कार्यालयों के धक्के खाने के लिए मजबूर हैं. वहीं बीडीओ द्वारा बताया गया कि लगभग 95 प्रतिशत लाभार्थियों की राशि उनके खाते के माध्यम से आरटीजीएस करने के लिए बैंक को भेज दी गयी है परन्तु राशि के हस्तांतरण में बैंक द्वारा विलंब किया जा रहा है. कहा कि इस मामले में बैंक वाले भी हमें बरगलाते हैं जिससे परेशानी झेलनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें