आरा/कोइलवर : ट्रक पर बालू लोडिंग के दौरान जेसीबी से दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी, इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को बालू लदे ट्रक में छुपा दिया गया. पुलिस ने देर रात शव को बरामद कर लिया है. विदित हो कि सोमवार को चांदी थाने के खनगांव बालू घाट से एक मजदूर अचानक गायब हो गया. उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन थाने पहुंच गये और तलाश करने की गुहार लगायी. इसके बाद पुलिस खनगांव बालू घाट पहुंची और मजदूर की खोजबीन की,
लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदी थाने के खनगांव निवासी अहमद मियां का 28 वर्षीय पुत्र फरियाद अली प्रतिदिन की भांति सोमवार को सुबह तीन बजे अपने घर से खनगांव बालू घाट गया था, जिसके साथ खनगांव के दूसरे मजदूर साथी भी गये थे. वहीं, बालू लोडिंग के दौरान जेसीबी से दबने से फरियाद की मौत हो गयी. इधर, परिजन रोते-बिलखते घाट पर पहुंचे, जहां से फरियाद का चप्पल व गमछा मिला, लेकिन किसी ने फरियाद के बारे में जानकारी नहीं दी. इसके बाद परिजन चांदी थाने पहुंच कर फरियाद की तलाश करने की थानाध्यक्ष से गुहार लगायी. वहीं, पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने देर रात बालू लदे ट्रक से शव को जब्त कर लिया.