27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में युवक की मौत

दुखद. बाजार से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला आरा : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कोईलवर थाना अंतर्गत गीधा धर्मकांटा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को रौंद डाला. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर […]

दुखद. बाजार से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला

आरा : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कोईलवर थाना अंतर्गत गीधा धर्मकांटा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रों को रौंद डाला. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा सदर अस्पताल में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार मृतक मोहित कुमार बताया जाता है, जो कोइलवर थाने के जमालपुर गांव निवासी सुनील सिंह का पुत्र था. मोहित ने शुक्रवार को इंटर की परीक्षा भी दी थी.
वहीं दूसरा जख्मी रविकांत है, जो कोइलवर थाने के हरिपुर गांव निवासी निर्मल महतो का पुत्र है. मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित लोगों ने गीधा के समीप शव के साथ सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और बीडीओ सुलेखा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को
समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद लोगों जाम हटाया. इधर सड़क जाम के कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार मोहित अपने गांव जमालपुर से एक दोस्त रविकांत के साथ बाइक से आरा आ रहा था. इसी क्रम में गीधा धर्मकांटा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि मृतक मोहित अपने घर को इकलौता चिराग था. घर में परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
घर का एकलौता चिराग था मोहित, शुक्रवार को दी थी इंटर की परीक्षा
हाइवे पर अतिक्रमण बन रहा हादसे की वजह
जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां सड़क की दोनों तरफ गैस प्लांट में आनेवाले सैकड़ों की संख्या में बड़े- बड़े ट्रक व गैस बुलेट दिन-रात खड़े रहते हैं. साथ ही गीधा औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे उद्योगों के अपशिष्ट और राख सड़क की दोनों तरफ फेंके जाते हैं, जो पैदल राहगीरों व बाइक सवारों के हादसे का सबब बनते हैं. सड़क किनारे फेंके गये काली राख राहगीरों की आंख में घुस कर सेहत खराब कर रहे हैं. साथ ही दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें