21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर डटे रहे दुकानदार

वेंडर जोन सहित अन्य जगहों पर कई फुटपाथी दुकानें रहीं बंद मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल सासाराम ऑफिस : शहर में लगभग सब्जी व फल की दुकानें मंगलवार को भी बंद रहे. वेंडर जोन में एक भी दुकान नहीं खुला. फजलगंज धर्मशाला चौक आदि जगहों पर भी ठेलावाले दिखाई नहीं दिये. टाउन लेवल […]

वेंडर जोन सहित अन्य जगहों पर कई फुटपाथी दुकानें रहीं बंद

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
सासाराम ऑफिस : शहर में लगभग सब्जी व फल की दुकानें मंगलवार को भी बंद रहे. वेंडर जोन में एक भी दुकान नहीं खुला. फजलगंज धर्मशाला चौक आदि जगहों पर भी ठेलावाले दिखाई नहीं दिये. टाउन लेवल फेडरेशन के तत्वावधान में 21 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया था. लोगों को सब्जी व फल खरीदने में काफी कठिनाई हुई. शहर के अधिकतर लोग इन्हीं ठेला दुकानदारों पर निर्भर है. टाउन लेवल फेडरेशन के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि जब तक सभी फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन उचित जगह उपलब्ध नहीं करायेगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.
गरीबों पर अत्याचार हो रहा है. नाजायज ढंग से जुर्माना एक एक हजार रुपये वसूला जा रहा है. वेंडर जोन में जगह पर्याप्त नहीं है. कई ठेला विक्रेता बेकार हो गये हैं. भूखमरी के कगार पर आ गये हैं. गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है. रोज कमाते हैं तब दो जून की रोटी मिलती है. एक एक हजार रुपये जुर्माना कहां से दिया जायेगा. वेंडर जोन जबरदस्ती बना कर ठेला विक्रेताओं को शिफ्ट करा दिया गया. जिला प्रशासन के प्रति सभी फुटपाथी दुकानदारों में क्षोभ है. सभी को जगह नहीं मिला. जिससे फुटपाथी दुकानदार त्रस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें