घटना के बाद हाइवे पर मच गयी थी अफरा-तफरी
Advertisement
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सेमरांव गांव के समीप हुआ हादसा
घटना के बाद हाइवे पर मच गयी थी अफरा-तफरी एक को किया गया सदर अस्पताल रेफर ब्रेक बैंडिंग से एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन पटना-कोटा एक्सप्रेस आरा/बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया-बनाही स्टेशनों के बीच सोमवार की दोपहर में 13239 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस का ब्रेक बैंडिंग हो जाने से ट्रेन लगभग एक घंटा तक […]
एक को किया गया सदर अस्पताल रेफर
ब्रेक बैंडिंग से एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
पटना-कोटा एक्सप्रेस
आरा/बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया-बनाही स्टेशनों के बीच सोमवार की दोपहर में 13239 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस का ब्रेक बैंडिंग हो जाने से ट्रेन लगभग एक घंटा तक खड़ी रही. बताया जाता है कि ब्रेक बैंडिंग के कारण बोगी के चक्का से धुआं निकलने लगा था, जिससे रेल यात्रियों में अफरातफरी मची रही. बाद में ट्रेन के चालक व अन्य रेलकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद ट्रेन की बोगी से ब्रेक बैंडिंग को ठीक किया गया,
तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी. बताया जाता है कि उक्त मामले को लेकर अप ट्रैक पर लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार, इस दौरान दोपहर 12.52 में बिहिया पहुंची 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस लगभग एक घंटा तीन मिनट तक विलंब से दो बजे बिहिया पहुंची तथा 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटा बीस मिनट तक बिहिया में खड़ी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अप लाइन पर आवागमन बहाल होने के बाद यात्रियों के साथ रेल प्रशासन को भी राहत मिली.
अप लाइन पर बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement