दुर्घटना. खंडा के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर
Advertisement
एक की मौत, तीन घायल
दुर्घटना. खंडा के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर सासाराम नगर : अमरा तालाब-अकोढ़ीगोला पथ पर खंडा गांव के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गये. स्थानीय युवक घायलों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल […]
सासाराम नगर : अमरा तालाब-अकोढ़ीगोला पथ पर खंडा गांव के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गये. स्थानीय युवक घायलों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गयी. वहीं, तीन में एक की स्थिति बेहद नाजुक बनी है. जानकारी के अनुसार, काराकाट थाना क्षेत्र के मूंजी निवासी एक ही परिवार के दशरथ सिंह (70), राज कुमार सिंह उर्फ पिंटू (40) व विनोद कुमार सिंह (35) बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी अमरी गांव जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार डालमियानगर थाना क्षेत्र के
मथुरापुर निवासी पावरग्रिड के कर्मचारी दीपक कुमार 30 वर्ष से टकरा गये. दुर्घटना में बाइक सवार चारो लोग घायल हो गये. जिसमें एक बाइक का चालक राज कुमार सिंह की सदर अस्पताल में इलाज शुरू होते ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरा बाइक चालक दीपक कुमार की स्थिति गंभीर है. अन्य दोनों घायलो की स्थिति खतरे से बाहर है. मृतक के बहनोई अमरी निवासी प्रमोद सिंह ने बताया कि तीनों रिश्तेदार बोकारो में नौकरी करते हैं. ये लोग मेरे घर अपनी बहन से मुलाकात करने आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. वहीं, दूसरे बाइक चालक के बाबत जानकारी हासिल करने में काफी समय लग गया. बाइक से मिले कागजात व मोबाइल से उसकी पहचान हो सकी. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंचे थे. वहीं, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि दोनो बाइक की गति काफी तेज थी. दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजनों के आते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement