आरा : आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की एक छात्रा कविता कुमारी की गुरुवार की सुबह तबीयत खराब होने के बाद विद्यालय में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में शिक्षकों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया. फिलहाल छात्रा की हालत में सुधार है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह कन्हैया पासवान की पुत्री छात्रा कविता कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली, तो सबके हाथ-पांव फूलने लगे.
तुरंत छात्रा को सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्लाइन चढ़ाया गया और उपचार किया गया. काफी देर बाद छात्रा की स्थिति में सुधार हुई, तो हॉस्टल भेज दिया गया. बता दें कि 11 फरवरी को तबीयत खराब हो जाने से इसी छात्रावास की छात्रा नीतू की मौत हो गयी थी. इसके बाद शहर में बारह घंटे तक बवाल मचा था. इस मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य व छात्रावास अधीक्षक पर गाज भी गिर गयी है. तीनों के निलंबन की अनुशंसा डीएम द्वारा की गयी है.