आरा/बिहिया : थाने के समरदह गांव में मंगलवार की शाम एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम पूजा देवी बताया जाता है. वह बिहिया थाने के समरदह गांव निवासी दीपक सिंह की पत्नी है. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने एक यूडी केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि उदवंतनगर निवासी कृष्णा सिंह की पुत्री पूजा की शादी विगत नौ नवंबर, 2016 को समरदह के दीपक सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर में ससुराल के सभी लोगों को खाना खिलाने व खुद खाने के बाद पूजा अपने कमरे में चली गयी. शाम तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली,
तो लोगों ने काफी दरवाजा पीटा, पर पूजा ने कोई जवाब नहीं दिया. बाद में लोगों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर देखा, तो पाया कि उसने साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा इस संबंध में थाने में एक आवेदन दिया गया है, जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों पर कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है.