31 मार्च तक है धान खरीद का लक्ष्य
Advertisement
ढाई माह में महज 13 फीसदी की गयी धान की खरीद
31 मार्च तक है धान खरीद का लक्ष्य 15 फरवरी तक होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन आरा : जिले में धान की खरीदारी की शुरुआत लगभग ढाई माह पहले शुरू की गयी थी. इसके लिए जिले में 143 क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, पर ढाई माह गुजर जाने के बाद भी अब […]
15 फरवरी तक होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन
आरा : जिले में धान की खरीदारी की शुरुआत लगभग ढाई माह पहले शुरू की गयी थी. इसके लिए जिले में 143 क्रय केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, पर ढाई माह गुजर जाने के बाद भी अब तक निर्धारित लक्ष्य की तुलना में महज 13 फीसदी ही धान की खरीदारी की गयी है, जबकि धान की खरीदारी की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है. हालांकि अभी 15 फरवरी तक किसानों का रजिस्ट्रेशन धान बिक्री के लिए किया जायेगा. जब ढाई माह में महज 13 फीसदी ही धान की खरीदारी की गयी है, तो बाकी डेढ़ माह में लक्ष्य की प्राप्ति कर पाना विभाग के लिए काफी कठिन साबित होता जा रहा है.
शुरुआती दौर में नमी के कारण धान की खरीदारी बाधित थी, लेकिन अब मौसम में सुधार भी हो गया है और नमी का नामोनिशान नहीं है. फिर भी खरीदारी में सुस्ती से किसान काफी परेशान हो रहे हैं. खरीदारी की कछुआ चाल से विभाग अभी भी उबर नहीं पा रहा है. हालांकि फरवरी माह में धान की खरीदारी में कुछ तेजी आयी है. जानकारी के अनुसार, जिले में धान की खरीदारी का लक्ष्य एक लाख ग्यारह हजार मीटरिक टन निर्धारित है.
पर अब तक मात्र 15250 मीटरिक टन धान की ही खरीदारी हो पायी है, जबकि गत माह के अंत तक लगभग पांच हजार मीटरिक टन धान की खरीदारी हुई थी. जिले में 138 क्रय केंद्र सक्रिय हैं. वहीं अभी भी पांच क्रय केंद्र सक्रिय नहीं हो पाये हैं. इससे धान की खरीदारी पर असर पड़ना लाजिमी है. कुछ ऐसे भी क्रय केंद्र हैं, जहां अभी खरीदारी नाम मात्र की हुई है. दूसरी तरफ धान की खरीदारी में तेजी नहीं आने से कई किसान मजबूर होकर अपना धान बिचौलियों के हाथों बेच चुके हैं. अब जो किसान बचे भी हैं, वे क्रय केंद्रों की ओर टकटकी लगाये हुए हैं कि शायद उनका धान खरीद लिया जाये. क्रय केंद्रों पर नमी के कारण धान नहीं लिये जाने से लाचार किसानों ने एक हजार रुपये से लेकर 1100 रुपये क्विंटल के भाव से अपना धान बेच दिया.
एक हजार से अधिक किसानों से खरीदा गया धान
जिले में अब तक महज एक हजार से अधिक किसानों का ही धान खरीदा गया है. जिला सहकारिता विभाग के आंकड़े के अनुसार 17944 किसानों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया था. इसमें से वेरिफिकेशन के बाद 12813 किसानों का विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लिया गया है. अन्य किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए कागजातों की जांच की जा रही है. इसमें 639 किसानों के आवेदन अपूर्ण पाये गये हैं. वहीं, 237 किसानों के आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं, जबकि 151 किसानों के आवेदन रद्द कर दिये गये हैं.
आंकड़े में स्थिति
लक्ष्य : 111000 मीटरिक टन
खरीद : 15250 मीटरिक टन
आवेदन : 17944
रजिस्ट्रेशन : 12813
क्रय केंद्र : 138
क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी में तेजी आ गयी है. 10 से 15 दिनों के अंदर निबंधित किसानों का धान काफी मात्रा में खरीद लिया जायेगा. पिछले साल की तुलना में अभी तक की खरीदारी ज्यादा है. निर्धारित समय तक लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा. इसमें और तेजी लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
मनोज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी
प्रखंडवार क्रय केंद्र
प्रखंड – सक्रिय क्रय केंद्र
अगिआंव – 15
आरा – 02
बिहिया – 10
चरपोखरी – 12
गड़हनी – 09
जगदीशपुर – 17
कोइलवर – 06
पीरो – 23
सहार – 11
संदेश – 10
तरारी – 19
उदवंतनगर – 09
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement