इंटरस्तरीय परीक्षा . जिले के 33 केंद्रों पर नौ हजार परीक्षार्थी नहीं दे पाये एसएससी की परीक्षा
Advertisement
पेपर लीक की खबर से परेशान रहे परीक्षार्थी
इंटरस्तरीय परीक्षा . जिले के 33 केंद्रों पर नौ हजार परीक्षार्थी नहीं दे पाये एसएससी की परीक्षा आरा/पीरो : एसएससी द्वारा आयोजित इंटरस्तरीय परीक्षा के दूसरे चरण में रविवार को जिले के 33 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. दूसरी चरण की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. सख्ती के बीच परीक्षा ली गयी. […]
आरा/पीरो : एसएससी द्वारा आयोजित इंटरस्तरीय परीक्षा के दूसरे चरण में रविवार को जिले के 33 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. दूसरी चरण की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. सख्ती के बीच परीक्षा ली गयी. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. शहर के अलावे जगदीशपुर व पीरो में भी तीन-तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा में 23 हजार 81 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं पेपर लीक की अफवाह के कारण लगभग नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाये़ परीक्षा केंद्रों के बाहर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जा रही थी. तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र के अंदर भी काफी सख्ती थी. परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए 150 से अधिक अधिकारियों की तैनाती विभिन्न केंद्रों पर की गयी थी.
11 गश्ती दल दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. नौ उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर घूम-घूम कर जायजा ले रहे थे. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर सभी केंद्रों पर रिकॉर्डिंग करायी जा रही थी. वहीं, पीरो में तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को परीक्षा संपन्न हुई. पीरो के बीएसएस कॉलेज, बचरी, महात्मा गांधी कॉलेज, लहराबाद और उच्च विद्यालय, पीरो में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. शांतिपूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गयी थी.
सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक पेपर लीक की खूब रही चर्चा : एसएससी द्वारा आयोजित इंटरस्तरीय परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर पेपर लीक की चर्चा जोरों पर रही. परीक्षा शुरू होने के पहले ही सोशल मीडिया से लेकर आमलोगों तक परचा लीक होने की चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर तो बकायदा परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नों का उत्तर भी डाल दिया गया था. प्रश्न और उत्तर सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा भी हो रही थी.
परीक्षा समाप्त होते ही स्टेशन पर उमड़ा हुजूम : एसएससी के परीक्षा संपन्न होने के बाद स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. आलम यह था कि स्टेशन परिसर में परीक्षा समाप्त होने के बाद एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. जो भी ट्रेन आ रही थी, उस पर छात्रों का कब्जा हो जा रहा था. पूरा स्टेशन परिसर छात्रों से पट गया था. स्टेशन परिसर में उमड़ी भीड़ के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, कई लोगों की तो ट्रेनें भी छूट गयीं. अधिकतर परीक्षार्थी पटना की ओर जानेवाले थे. दो बजे के बाद जब पहली ट्रेन अपर इंडिया आयी, तो उस पर छात्र टूट पड़े. ट्रेन से उतरने के दौरान तो कई महिलाएं भी छात्रों की भीड़ में दब गयी थीं. घंटों स्टेशन परिसर एसएससी के परीक्षार्थियों से पटा रहा और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था.
भोजन के लिए भी होटलों में लगी रही लंबी लाइन : परीक्षा समाप्त होने के बाद एक तरफ जहां स्टेशन परिसर छात्रों से पटा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ होटलों में भी परीक्षार्थियों की लाइन लगी रही. खाना खाने के लिए परीक्षार्थी टूट पड़े थे. कई जगह तो कुछ देर में ही होटल का खाना खत्म हो गया. लोगों को तो चाय बिस्कुट से ही काम चलाना पड़ा. स्टेशन के इलाके में तो शायद ही कोई होटल हो, जहां का भोजन बचा हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement