वीर कुंवर सिंह विवि परिसर में परीक्षा विभाग से जुड़े छात्रों के कागजात को फेंका गया कूड़े में
Advertisement
कूड़े में फेंके जाते हैं छात्रों के कागजात
वीर कुंवर सिंह विवि परिसर में परीक्षा विभाग से जुड़े छात्रों के कागजात को फेंका गया कूड़े में प्रभात खबर की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक ने कागजात को उठवाया आरा : छात्रहित की बात करनेवाले वीर कुंवर सिंह विवि में कूड़े के ढेर में कागजात को फेंका जाता है. कागजात ऐसे वैसे नहीं बल्कि परीक्षा […]
प्रभात खबर की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक ने कागजात को उठवाया
आरा : छात्रहित की बात करनेवाले वीर कुंवर सिंह विवि में कूड़े के ढेर में कागजात को फेंका जाता है. कागजात ऐसे वैसे नहीं बल्कि परीक्षा विभाग से जुड़े हुए हैं. छात्रहित से जुड़े कागजात को विवि परिसर में ही कुंवर सिंह की प्रतिमा के पीछे कूड़े के ढेर में दफन कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि विवि के कैंपस में कागजात को फेंका गया है और विवि प्रशासन इससे अनभिज्ञ था. प्रभात खबर की सूचना पर विवि के परीक्षा नियंत्रक ने कागजात को वहां से उठवाया और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही. परीक्षा विभाग की लापरवाही शनिवार को उस समय उजागर हुई, जब छात्रों के परीक्षा संबंधी कागजात कूड़े की भांति फेंक दिया गया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि विवि का परीक्षा विभाग छात्रों के भविष्य को लेकर कितना सजग है.
विवि स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के पीछे शनिवार की सुबह में काफी संख्या में कुछ कागजात फेंके देखे गये. देर शाम तक उस पर किसी की नजर नहीं गयी. शाम में जब परीक्षा नियंत्रक काे इसकी जानकारी मिली तो, उन्होंने उसे उठवाया और परीक्षा विभाग में रखवाया
परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति से जुड़े हैं कागजात : कूड़े के ढेर में फेंके गये कागजात परीक्षा में शामिल छात्रों की उपस्थिति से जुड़े हुए हैं. वर्ष 2015 में स्नातक की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं का एटेंडेंस शीट से जुड़े कागजात थे, जो कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था. कागजात को जब देखा गया जो यह कागजात जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, डेहरी ऑनसोन परीक्षा केंद्र से जुड़े पाये गये. बता दें कि किसी भी तरह की परीक्षा संबंधी कागजात को यूं ही नहीं फेंक दिया जाता है. उसे वर्षों संभाल कर रखने का नियम है. जो कागजात परीक्षा से जुड़े अनुपयोगी होते हैं, उसे जला दिया जाता है.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा, ऐसा करनेवालों पर होगी कार्रवाई : वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बहुत गंभीर लापरवाही है. जो कर्मी इसके लिए दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. किसी भी तरह के कागजात को किसी तरह फेंका नहीं जाता है. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत जगह पर जाकर कागजात को इकट्ठा करवा लिया गया है और देखा जा रहा है कि किनके द्वारा यह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement