11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकवारी कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापा

प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर प्रिंस की हत्या के बाद हुआ था हंगामा आरा/सहार : सहार के एकवारी गांव में हुए प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर प्रिंस की हत्या के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में […]

प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर प्रिंस की हत्या के बाद हुआ था हंगामा

आरा/सहार : सहार के एकवारी गांव में हुए प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर प्रिंस की हत्या के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों की माने तो साथियों ने साजिश के साथ प्रिंस की हत्या की थी. हत्या की घटना को अंजाम देने वाले ही पुलिस की जीप फूंकने और हथियार लूटने में शामिल थे.
पुलिस को हत्या आरोपितों के बारे में कई सुराग भी हाथ लगे हैं. पूरे दिन पुलिस इस मामले में शामिल लोगों की खोजबीन में जुटी रही. बताया जा रहा है कि गांव के समीप ही प्रिंस की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. हत्यारे चार की संख्या में थे. रविवार को प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर प्रिंस की हत्या कर शव को गांव के कुंए में फेंक दिया गया था. शव मिलने के बाद गांव में काफी बवाल मचा था. लोगों ने पुलिस की जीप को फूंक दिया था और पुलिस वालों के साथ मारपीट करने के साथ हथियार भी छीन लिया था. सहार थाना पुलिस ने राइफल लूट, पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी वाहन फूंकने के मामले में 50 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं मृतक के मामा जयमंगल सिंह के बयान पर गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें