पीरो : खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पीरो अनुमंडल सहित जिले के अधिकतर प्रखंडों में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों को गत अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर महीने के अनाज से वंचित होना पड़ा है. अधिकारियों की मानें तो गत तीन महीने का अनाज लैप्स हो गया. इसका कोई माकूल जबाब विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है. पूछे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर विभाग के दूसरे अधिकारी गोलमटोल जवाब देकर
अपनी जवाबदेही से बचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इस घालमेल का खामियाजा तो उन हजारों गरीब परिवारों को उठाना पड़ा है, जिनका निवाला छीन लिया गया. जदयू के तरारी प्रखंड अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह कहते हैं कि इसके पीछे विभागीय अधिकारियों की सोची-समझी साजिश है. जदयू नेता ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के भोजपुर दौरे के दौरान वे इस मामले को उनके सामने उठाएगे.