आक्रोश. सेविका व सहायिकाओं ने निकाला जुलूस
Advertisement
महिला विरोधी नीतियों के कारण स्थिति है बदतर
आक्रोश. सेविका व सहायिकाओं ने निकाला जुलूस जगदीशपुर सीडीपीओ को बरखास्त करने की कर रही थीं मांग आरा : सीडीपीओ जगदीशपुर को बरखास्त करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सेविका-सहायिकाओं ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सेविका-सहायिकाओं ने जुलूस निकाला और समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. […]
जगदीशपुर सीडीपीओ को बरखास्त करने की कर रही थीं मांग
आरा : सीडीपीओ जगदीशपुर को बरखास्त करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सेविका-सहायिकाओं ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सेविका-सहायिकाओं ने जुलूस निकाला और समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जम कर नारेबाजी की गयी. समाहरणालय पर प्रदर्शन के दौरान दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. सैकड़ों की संख्या में सेविका व सहायिकाएं विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक पार्षद उषा साहनी के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह मैदान से जुलूस निकाला गया.
विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस समाहरणालय पहुंचा और गेट के सामने प्रदर्शन किया गया. जुलूस व प्रदर्शन के दौरान हाथ में तख्ती लिये सेविका व सहायिकाएं नारे लगा रही थीं. प्रदर्शन के बाद एक सभा आयोजित की गयी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की आइसीडीएस तथा महिला विरोधी नीतियों के कारण सेविका व सहायिकाओं को मजदूर से भी बदतर स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. 1500 और 3000 रुपये मानदेय मिलता है. कागज पर चार घंटे काम दिखाया जाता है,
लेकिन वास्तविकता यह है कि 24 घंटे काम करना पड़ता है. यूनियन के राज्य महासचिव कुमार विंदेश्वर सिंह ने न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपये तक देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार अगर मांगों को पूरा नहीं करेगी, तो विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. सभा को संबोधित करने वालों में पूनम देवी, ओम प्रकाश सिंह, नंदनी पांडेय, गीता पांडेय, आशा सिन्हा, अंबिया खान सहित कई लोग शामिल थे.
यूनियन की ये हैं मांगें
सीडीपीओ जगदीशपुर को किया जाये बरखास्त
एक साल के बकाया मानदेय का हो भुगतान
सरकारी कर्मी किया जाये घोषित
न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये की जाये
सेविका को सुपरवाइजर व सहायिका को सेविका में मिले प्रोन्नति
सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा की हो व्यवस्था
अनुकंपा पर बहाली का भी मिले लाभ
एसडीओ व एएसपी को भी झेलना पड़ा विरोध
विरोध प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं से वार्ता के लिए सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला और एएसपी अभियान मो साजिद दलबल के साथ पहुंचे हुए थे. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों को भी विरोध का सामना करना पड़ा. एक समय तो दोनों अधिकारियों को लौटा भी दिया गया था. हालांकि काफी देर वार्ता के बाद बात बनी और तब प्रदर्शन का कार्यक्रम समाप्त हुआ. प्रदर्शन के कारण समाहरणालय के समीप जाम की भी स्थिति पैदा हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement