कोइलवर : पूरे देश में बेहतर कार्य करने के लिए पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलनेवाले पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. इन पुरस्कारों में भले ही बिहार पुलिस के हाथ गैलेंट्री अवार्ड से खाली रह गया, लेकिन बिहार के ही रहनेवाले सीआरपीएफ के अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने इस अवार्ड को हासिल कर सूबे का मान बढ़ाया है. वे इस वर्ष पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (पीएमजी) पानेवाले अकेले बिहारी हैं. नीरज मूल रूप से पटना जिले के बाढ़ थाने के बिचली मलाही ग्राम निवासी राम कुमार सिंह के पुत्र हैं और वर्तमान में कोइलवर (भोजपुर) स्थित सीआरपीएफ की 47वीं वाहिनी में सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत हैं.
श्री नीरज को यह पुरस्कार सीआरपीएफ के 34वीं बटालियन में रहते हुए असम में मुसलिम यूनाइटेड लिबरेशन टाइगर ऑफ असम के खिलाफ किये गये ऑपरेशन के लिए दिया गया. 20 मार्च, 2015 को विशिष्ट सूचना के आधार पर निरीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में असम के नगांव में जिला पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस के जवानों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान मलटा के कैडरों ने पुलिस दल पर अचानक हमला कर दिया. स्थिति को संभालते हुए निरीक्षक नीरज ने जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी को मार गिराया. हालांकि इस दौरान कई जवान जख्मी हो गये, जबकि खुद नीरज भी आंशिक रूप से घायल हो गये थे.