एएसआइ समेत आधा दर्जन पुलिस घायल
Advertisement
वाहन चेकिंग के दौरान युवकों ने पुलिस को पीटा, रोड़ेबाजी
एएसआइ समेत आधा दर्जन पुलिस घायल सदर अस्पताल में कराया गया इलाज, तीन युवक गिरफ्तार आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पुलिस लाइन में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ युवकों की भिड़ंत हो गयी. इस दौरान युवकों ने पुलिस कर्मियों की जम कर पिटाई कर दी और रोड़ेबाजी भी की. घटना […]
सदर अस्पताल में कराया गया इलाज, तीन युवक गिरफ्तार
आरा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पुलिस लाइन में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ युवकों की भिड़ंत हो गयी. इस दौरान युवकों ने पुलिस कर्मियों की जम कर पिटाई कर दी और रोड़ेबाजी भी की. घटना में एएसआइ समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये.
सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी पुलिस लाइन में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कागजात की जांच करने लगे. युवकों के पास वाहन के कागजात नहीं थे और ट्रिपल लोडिंग भी थे. कागजात के बारे में पुलिस ने पूछा, तो युवक उलझ गये. पुलिस वाले सख्त हुए,
तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया और पीछे से पीटने लगे तथा ईंट-पत्थर मारने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया. घटना में एएसआइ शोभानंद यादव, पुलिस कर्मी बृजकिशोर, प्रमोद कुमार उपाध्याय, मुख्तार आलम अंसारी, मो जलालुद्दीन व राजकुमार घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले में कड़रा-बसंतपुर के रामेश्वर कुमार, राजकुमार व जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement