हादसा. कोर्ट से लौटे जज, तो घर का सारा सामान जला पड़ा था
Advertisement
जज के क्वार्टर में आग, बड़ी घटना टली
हादसा. कोर्ट से लौटे जज, तो घर का सारा सामान जला पड़ा था हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख आरा : जुडिसियल कॉलोनी में सिविल कोर्ट के सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 12 अमित कुमार सिंह के क्वार्टर में सोमवार को अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में हजारों रुपये […]
हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख
आरा : जुडिसियल कॉलोनी में सिविल कोर्ट के सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 12 अमित कुमार सिंह के क्वार्टर में सोमवार को अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. संयोगवश घटना के दौरान न्यायिक पदाधिकारी कोर्ट में थे. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. ड्यूटी से वापस लौट जब सब जज घर पहुंचे, तो घर का सामान जला हुआ पाया.
अगलगी में लैपटॉप सहित कई कीमती सामान जल गये हैं. बताया जा रहा है कि सब जज अमित कुमार
सिंह का पूरा परिवार गांव गया हुआ है. सब जज ताला बंद कर कोर्ट चले गये थे. वापस लौट कर आये और घर का ताला खोला, तो चारों तरफ धुआं फैला हुआ था और कई सामान खाक में तब्दील हो गये थे. घर में आग की चिनगारी अभी ठंडी नहीं पड़ी थी. सब जज की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब जाकर पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया.
हजारों का पुआल जल कर खाक : सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार में खलिहान में पुआल के टाल में आग लगने से हजारों रुपये के पुआल जल कर राख हो गये. घटना की सूचना पाकर वीडियो दीपचंद जोशी, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. बता दें कि अवगीला निवासी मनरूप चौधरी के पुत्र लक्ष्मण चौधरी के तीन बीघे का और सुरेंद्र चौधरी, पिता दीनदयाल चौधरी का दो बीघे के पुआल के टाल में अचानक दिन में आग लग गयी थी. गांव में काफी देर तक अफरातफरी मची रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement