हत्या की आशंका छानबीन में जुटी पुलिस
Advertisement
घर में नहीं था कोई और युवक की हो गयी मौत
हत्या की आशंका छानबीन में जुटी पुलिस आरा : बड़हरा प्रखंड के मनी छपरा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. युवक की मौत के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया […]
आरा : बड़हरा प्रखंड के मनी छपरा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. युवक की मौत के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मनी छपरा गांव में कृष्णा राम के घर में कोई नहीं था. दोपहर के वक्त अचानक बाहर से काम खत्म कर वापस लौटे कृष्णा राम ने अपने जवान बेटे 21 वर्षीय सुधीर राम के मुंह से झाग निकलता देखा और परेशान हो उठे. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल लाये, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद तो सदर अस्पताल में ही कोहराम मच गया. परिजनों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि 21 वर्षीय सुधीर राम ने दम तोड़ दिया है. वह बार-बार चिकित्सक से देखने के लिए हंगामा कर रहे थे. चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने दोबारा आकर जांच की. इसके बाद परिजन हंगामा करते हुए शव को अपने साथ लेते चले गये. इस घटना को लेकर काफी देर तक सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही. पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि युवक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement