मरीजों में भी मची रही खलबली इधर-उधर भागने लगे लोग
Advertisement
रणक्षेत्र में तब्दील रहा सदर अस्पताल का परिसर
मरीजों में भी मची रही खलबली इधर-उधर भागने लगे लोग आरा : हंगामे और रोड़ेबाजी के कारण सदर अस्पताल परिसर लगभग एक घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. लोग इधर-उधर भागने लगे. ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों में भी खलबली मची रही. लाइन में लगे मरीज और ओपीडी के अंदर इलाज करा रहे मरीज […]
आरा : हंगामे और रोड़ेबाजी के कारण सदर अस्पताल परिसर लगभग एक घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. लोग इधर-उधर भागने लगे. ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों में भी खलबली मची रही. लाइन में लगे मरीज और ओपीडी के अंदर इलाज करा रहे मरीज इधर-उधर भागने लगे. मरीज के परिजन और उनके समर्थक लगातार अस्पताल कर्मियों पर रोड़े बरसा रहे थे और अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे थे. सुरक्षा में लगे गार्डों ने जब उन्हें खदेड़ा, तो उन पर भी रोड़ेबाजी की जाने लगी. किसी तरह से कई कर्मियों ने तो छुप कर अपनी जान बचायी. रोड़ेबाजी के कारण एक गार्ड के चेहरे और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आयी हैं.
घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन को मिली, तो सीएस व डीएस भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचने के बाद रोड़ेबाजी कर रहे लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस ने खदेड़ा, तो सभी भाग निकले. अस्पताल परिसर में वार्ड और ओपीडी के कमरों का शीशा भी टूट गया है. चारों तरफ पत्थर बिखरा पड़ा हुआ है. काफी देर तक हंगामे के बाद स्थिति सामान्य हुई, तो अस्पताल में इलाज का काम शुरू हुआ.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस : सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में उपद्रवियों की तसवीर कैद है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. इसी के आधार पर रोड़ेबाजी करनेवालों के खिलाफ चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में अभी फिलहाल अस्पताल कर्मी व गार्ड के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, घटना को लेकर अस्पताल कर्मियों में भी काफी नाराजगी व्याप्त है. कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement