सोशल मिडिया पर व्हाट्स एप ग्रुप पर वीडियो किया है अपलोड
Advertisement
पतंजलि प्रोडक्ट्स से लोगों को सचेत कर रहे थानेदार
सोशल मिडिया पर व्हाट्स एप ग्रुप पर वीडियो किया है अपलोड वीडियो में पतंजलि बिस्कुट से दिखाया गया है कीड़ा निकलते आरा : क्राइम कंट्रोल की जगह पतंजलि के प्रोडक्ट्स से लोगों को सचेत कर रहे हैं नवादा के थानेदार. बकायदा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गयी […]
वीडियो में पतंजलि बिस्कुट से दिखाया गया है कीड़ा निकलते
आरा : क्राइम कंट्रोल की जगह पतंजलि के प्रोडक्ट्स से लोगों को सचेत कर रहे हैं नवादा के थानेदार. बकायदा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गयी है. थानेदार द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये वीडियो में पतंजलि के बिस्कुट से कीड़े निकलते हुए दिखाया गया है और इससे दूर रहने की सलाह भी लोगों को दी जा रही है. वीडियो के माध्यम से कई तरह की टिप्पणी बाबा रामदेव और उनके स्वदेशी प्रोडक्ट्स पर गयी है. नवादा थाने के इंस्पेक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये इस तरह के वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
तीन दिन पहले नवादा के थानेदार इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने ब्रेकिंग न्यूज नाम से संचालित एक व्हाट्स एप ग्रुप में इस वीडियो को अपलोड किया है. ग्रुप में वीडियो जारी होने के बाद कई लोगों ने इसे देखा और फिर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया. वीडियो में चार युवकों को छोटे-छोटे बिस्कुट का पैकेट खोल कर उसमें से कीड़े निकलते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक युवक पतंजलि के प्रोडक्ट को लेकर लगातार टिप्पणी भी कर रहा है.
सोशल मीडिया पर गलत संदेश नहीं डालने की पुलिस द्वारा की जाती है अपील : पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर गलत संदेश नहीं डालने की अपील लोगों से करती है. इतना ही नहीं, गलत संदेश देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी जाती है. इस संबंध में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार बकायदा आदेश भी जारी किया गया है. पूर्व में सोशल मीडिया पर गलत मैसेज देने पर कई लोगों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. ऐसे में पुलिस महकमे के अधिकारी द्वारा इस तरह का पोस्ट डाले जाने से भी लोगों में काफी चर्चा है.
इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा है, तो सही नहीं है. इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है. पुलिस अधिकारियों को इस तरह के संदेश जारी करने से बचना चाहिए.
छत्रनिल सिंह, पुलिस कप्तान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement