घटना . गंगा स्नान कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
हादसे के बाद तीन घंटे तक एनएच 28 को िकया ठप
घटना . गंगा स्नान कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा तेघड़ा : थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर दुलारपुर पेठिया गाछी के समीप पिढौली निवासी प्रमोद कुंवर के 25 वर्षीय पूत्र विकास कुमार की मौत के बाद एनएच 28 पर तीन घंटे तक आवागमन ठप रहने से लोग हलकान रहे. मकर संक्रांति का पर्व […]
तेघड़ा : थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर दुलारपुर पेठिया गाछी के समीप पिढौली निवासी प्रमोद कुंवर के 25 वर्षीय पूत्र विकास कुमार की मौत के बाद एनएच 28 पर तीन घंटे तक आवागमन ठप रहने से लोग हलकान रहे. मकर संक्रांति का पर्व होने को लेकर लोगों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रशासन को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी.
पीडि़त परिवार में मचा कोहराम:जैसे ही हादसे की जानकारी युवक के परिजनों को मिला परिजनों में चीत्कार मच गया. पीडि़त परिवार के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. बताया जाता है कि घर में लोग युवक के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. युवक के गंगा जल लेकर आने के बाद घर के लोग पूजा करते. उसके बाद परिवार के लोग चूड़ा-दही सेवन करते लेकिन इस घटना ने मकर संक्रांति की खुशी को चंद मिनटों में ही मातम में बदल दिया.
मृतक अंचल कार्यालय में मुंशी का करता था काम :सड़क हादसे में मृतक विकास तेघड़ा अंचल के कर्मी का मुंशी के रूप मे कार्य करता था.उसकी मौत की खबर मिलते ही अंचल कार्यालय में भी शोक की लहर छा गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक काफी होनहार था. उसके असामयिक मौत होने से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. कठिन मशक्कत के बाद जाम हटते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल से आने के बाद काफी गमगीन माहौल के बीच युवक का दाह संस्कार गंगा नदी के तट पर किया गया.
जाम के कारण वाहनों की लगीं लंबी कतारें
बताया जाता है कि उक्त युवक गंगा स्नान के लिए बाइक से गंगा घाट गया था. स्नान कर गंगा जल लेकर वापस लौटने के दौरान एनएच 28 पर टैंकलोरी की चपेट में आ गया. बताया जाता है कि युवक के टैंकलोरी की चपेट में आने के बाद आक्रोशित लोग एनएच 28 को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति भी गुस्से का इजहार किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि एनएच 28 पर लगातार दुर्घटना होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. नतीजा है कि प्रतिदिन लोगों की मौत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement