विशेश्वर ओझा हत्याकांड का मुख्य आरोपित है हरेश मिश्रा
Advertisement
मंडल कारा में हरेश से पुलिस ने की पूछताछ
विशेश्वर ओझा हत्याकांड का मुख्य आरोपित है हरेश मिश्रा आरा : विशेश्वर ओझा हत्याकांड में जेल में बंद मुख्य आरोपित हरेश मिश्रा से गुरुवार को पूछताछ की गयी. एएसपी अभियान मो साजिद और जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर ने काफी देर तक जेल में हरेश मिश्रा से पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों ने हत्याकांड के आरोपित व फरार […]
आरा : विशेश्वर ओझा हत्याकांड में जेल में बंद मुख्य आरोपित हरेश मिश्रा से गुरुवार को पूछताछ की गयी. एएसपी अभियान मो साजिद और जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर ने काफी देर तक जेल में हरेश मिश्रा से पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों ने हत्याकांड के आरोपित व फरार चल रहे हरेश के भाई ब्रजेश के बारे में भी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया. वहीं हत्याकांड की राजनीतिक साजिश के संबंध में भी उससे पूछताछ की गयी है. पुलिस सूत्रों के
अनुसार हरेश ने हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश से इनकार किया है और अभी वह अपने पूर्व के बयान पर ही कायम है. हालांकि अब भी पुलिस उसे पूछताछ कर सकती है. बता दें कि कोर्ट से रिमांड की अर्जी खारिज होने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल में हरेश मिश्रा से पूछताछ की. पूछताछ के लिए पुलिस अधिकारी दलबल के साथ जेल में पहुंचे हुए थे. लगभग एक घंटे तक दोनों अधिकारियों ने हत्या अभियुक्त से पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement