18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिताओं से बच्चों का होता है मानसिक व बौद्धिक विकास : वीसी

अतिथियों ने किया विद्यालय की बाल पत्रिका का विमोचन आरा : कोइलवर प्रखंड के शिक्षा नगर चांदी स्थित कैंब्रिज नाइटेंगिल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय मेगा कंपीटिशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ लीलाचंद साहा, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, विवि के परीक्षा विभाग समन्वयक […]

अतिथियों ने किया विद्यालय की बाल पत्रिका का विमोचन

आरा : कोइलवर प्रखंड के शिक्षा नगर चांदी स्थित कैंब्रिज नाइटेंगिल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय मेगा कंपीटिशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ लीलाचंद साहा, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, विवि के परीक्षा विभाग समन्वयक डॉ नरेंद्र प्रताप पालित एवं महाराजा विधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ शेखर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विद्यालय की बाल पत्रिका का विमोचन अतिथियों ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने की.
कुलपति डॉ साहा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं.
इस तरह की प्रतियोगिताओं से इनका मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने बच्चों से अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने को कहा. पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. महाराजा विधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ शेखर ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि बच्चे इस मेगा कंपीटिशन फेस्टिवल को सामान्य रूप से न लें, बल्कि इसे अपने कैरियर का एक हिस्सा मानें, क्योंकि इससे आगे चल कर कैरियर बनाने में मदद मिलेगी. विवि के परीक्षा विभाग समन्वयक डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने कहा कि बच्चे इस प्रतियोगिता को मात्र एक परीक्षा नहीं समझें, बल्कि इसी तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही आपका भविष्य संवरेगा. इसलिए इसके परिणामों को गंभीरता से लें और अपने भविष्य की दिशा तय करें. इस अवसर पर राममूर्ति प्रसाद, बलिराम सिंह, विनोद कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, प्रभा शंकर मिश्र आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें