आरा/जगदीशपुर : एमएम महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दोनों इकाई द्वारा ऑनलाइन कैशलेस ट्रांसजेक्शन का प्रशिक्षण दिया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक सुफिया परवीन, कल्याणी राज, ज्योति, नौसिन ने लगभग 105 छात्राओं को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण में इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस मौके पर प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लतिका वर्मा, डॉ फरीदा बानो आदि थे.
वहीं दूसरी ओर जगदीशपुर के संत बराहना महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर कैशलेस ट्रांजेक्शन, शोचमुक्त ग्राम के लिए जागरूकता, कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता, कौशल विकास एवं ऊर्जा संरक्षण पर चर्चा- परिचर्चा की गयी. जबकि डुमरांव टोला गांव में भी उपरोक्त विषयों पर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य दिनेश्वर प्रसाद सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा सिंह, डॉ उर्वशी सिंह, प्रो विजय सिंह, पायल कुमारी, अजमेरी खातून, तोसीवा खातून, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे.