23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित हुईं प्रो लतिका

प्रो लतिका वर्मा को बेस्ट शिक्षक का अवार्ड देते ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल (फाइल फोटो). महंत महादेवानंद महिला कॉलेज की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष हैं िजले के बुद्धिजीवी व शिक्षाप्रेमियों ने दी बधाई आरा : भोजपुर जिले के महंत महादेवानंद महिला कॉलेज की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो डॉ लतिका वर्मा को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड […]

प्रो लतिका वर्मा को बेस्ट शिक्षक का अवार्ड देते ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल (फाइल फोटो).

महंत महादेवानंद महिला कॉलेज की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष हैं
िजले के बुद्धिजीवी व शिक्षाप्रेमियों ने दी बधाई
आरा : भोजपुर जिले के महंत महादेवानंद महिला कॉलेज की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो डॉ लतिका वर्मा को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड 2016 के समारोह में शिक्षक श्रेणी में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का अवार्ड दिया गया.
यह अवार्ड ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल ने दिया. डॉ वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं विजेता ट्रॉफी दी गयी. अवार्ड मिलने पर जिले के बुद्धिजीवी एवं शिक्षाप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है. बता दें कि डॉ लतिका वर्मा एक कुशल शिक्षिका के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. कॉलेज में भी छात्राओं को हमेशा वे पठन-पाठन के लिए प्रेरित करती रहती हैं.
अवार्ड मिलने पर कॉलेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं में हर्ष व्याप्त है. बधाई देने वालों में आइएमए सचिव डॉ मधुकर प्रकाश, मुकुल विकास श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, राकेश कुमार मिश्रा, सुनील नैयर, प्रो संतोष कुमार सिन्हा, फुटाब के अध्यक्ष प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा, चिकित्सक डॉ एसके रूंगटा, डॉ सविता रूंगटा, डॉ के सहाय, पूनम श्रीवास्तव, प्रो रागिनी सिन्हा, आरती सिंह, प्रो अंजली गुप्ता, निर्मल कुमार, संतोष सहाय आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें