आरा : हाड़ हिला देने वाली ठंड से अब समाज का हर वर्ग सिहर उठा है. शहर से लेकर गांव तक लोग कांप रहे हैं. सोमवार को जिले के कई इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी से ठंड का असर काफी बढ़ गया. मंगलवार को भी आसमान में बादल छाये रहे और काफी कनकनी थी. […]
आरा : हाड़ हिला देने वाली ठंड से अब समाज का हर वर्ग सिहर उठा है. शहर से लेकर गांव तक लोग कांप रहे हैं. सोमवार को जिले के कई इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी से ठंड का असर काफी बढ़ गया. मंगलवार को भी आसमान में बादल छाये रहे और काफी कनकनी थी. ठंडी हवा भी चल रही थी. आलम यह था कि लोग घरों में दुबके हुए थे. सूर्य के दर्शन के लिए लोग पूरे दिन तरसते रहे. लगभग दो बजे के करीब हल्की धूप निकली, तो लोगों को थोड़ी राहत मिली.
शाम ढलते ही फिर से ठंड का कहर बरपने लगा. लोग घरों में दुबक गये और आग के सहारे राहत पाने की कोशिश कर रहे थे. इससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों व फुटपाथ पर जीवन काटने वाले लोगों को हो रही है. ऐसे लोगों के लिए सिर्फ अलाव ही सहारा रह गया है. पूरे दिन लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में जुटे रहे.ठंड के कारण सुबह में और शाम ढलते ही सड़कें वीरान हो जा रही हैं. वहीं कुहासे के कारण सड़कों पर भी वीरानी छायी रही
और वाहन कम दिखे. सुबह में कुछ वाहन सड़क पर रेंगते दिखे. वहीं ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है और कई ट्रेनें काफी विलंब से चलीं. इधर, प्रशासन द्वारा अलाव की उचित व्यवस्था नहीं कराये जाने के कारण शहर में कई जगहों पर लोगों को कचरा जला कर आग तापते देखा गया.
आज रद्द रहेंगी आधा दर्जन ट्रेनें : कोहरे के कहर से बुधवार को भी आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी. मंगलवार को जहां तूफान और नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं आधा दर्जन ट्रेनों के रद्द होने से बुधवार को भी समस्या होगी. ट्रेनों के रद्द होने के साथ कई ट्रेनें विलंब से भी चल रही हैं.
ट्रेनों के विलंब से चलने का आलम यह है कि कल की ट्रेन आज आरा स्टेशन पर पहुंचीं. ऐसी स्थिति में जाड़े के इस मौसम में यात्रियों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ रही है.
शहर से लेकर गांव तक अलाव के सहारे राहत पाने में जुटे रहे लोग
बुधवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
पंजाब मेल
दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस
अपर इंडिया एक्सप्रेस
फरक्का एक्सप्रेस
नार्थ इस्ट एक्सप्रेस
मौसम का कुछ ऐसा रहेगा हाल
दिनांक न्यूनतम अधिकतम शीत लहर
4 जनवरी 10 डिग्री 21 डिग्री 13 किमी/घंटा
5 जनवरी 10 डिग्री 22 डिग्री 15 किमी/घंटा
6 जनवरी 11 डिग्री 23 डिग्री 09किमी/घंटा
7 जनवरी 11 डिग्री 24 डिग्री 16 किमी/घंटा