चार थानों की पुलिस कर रही है कैंप
Advertisement
कब्रिस्तान की घेराबंदी को ले तनाव
चार थानों की पुलिस कर रही है कैंप वार्ता कर विवाद निबटाने का किया जा रहा प्रयास सहार : कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया है. सहार थाना क्षेत्र के अबगिला गांव में विवाद के कारण तनाव की स्थिति कायम है. गांव में चार थानों की पुलिस कैंप कर […]
वार्ता कर विवाद निबटाने का किया जा रहा प्रयास
सहार : कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया है. सहार थाना क्षेत्र के अबगिला गांव में विवाद के कारण तनाव की स्थिति कायम है. गांव में चार थानों की पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद है. दोनों पक्षों के लोगों से पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी वार्ता कर विवाद पाटने में पूरे दिन जुटे रहे. प्रशासन द्वारा विवाद पाटने को लेकर बीच का रास्ता निकाला गया, लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अबगिला गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम चल रहा था. इसी बीच नवनिर्मित बाउंड्री को एक जगह से तोड़ दिया गया.
सुबह में जब दूसरे पक्ष के लोगों को इसकी जानकारी हुई माहौल गरमा गया. दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. विवाद बढ़ते देख इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, बीडीओ दीपचंद जोशी, सीओ संजीव कुमार राय मौके पर पहुंच गये. साथ ही सहार थाना प्रभारी बीके ब्रजेश, चौरी थाना प्रभारी धर्मप्रकाश, नारायणपुर थाना प्रभारी प्रभात कुमार और अजिमाबाद के थाना प्रभारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे. घंटों प्रयास के बाद दोनों पक्ष के लोगों से वार्ता हुई और तब जाकर कुछ हद तक बात बनी.
तोड़े गये चहारदीवारी को जोड़ा गया : वार्ता के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़े गये चाहरदिवारी को जोड़ दिया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर रास्ते के लिए भी जगह छोड़ी गयी थी. उसको भी बंद कर दिया गया. यह तय हुआ है कि घेराबंदी का काम पूरा हो जाने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जायेगा. वहीं इस घटना को लेकर अबगिला गांव में काफी देर तक दहशत का माहौल कायम हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement