21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चली चल मइया के दुआरी, भीड़ लागल बा बखोरापुर मंदिर में……

बखोरापुर काली मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन गीत संगीत की महफिल गांव से हजारों की संख्या में दर्शक हुए शामिल बड़हरा : प्रखंड के बखोरापुर काली मंदिर के परिसर में नये वर्ष को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के कई चर्चित गायक शामिल हुए और […]

बखोरापुर काली मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गीत संगीत की महफिल गांव से हजारों की संख्या में दर्शक हुए शामिल
बड़हरा : प्रखंड के बखोरापुर काली मंदिर के परिसर में नये वर्ष को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के कई चर्चित गायक शामिल हुए और अपनी गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया. गीत-संगीत की इस महफिल में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा था. दर्जनों गांवों के हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम देखने के लिए जुटे हुए थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया तथा मंदिर की चारों ओर का वातावरण भक्तिमय हो गया. सोनी पांडेय ने चली चलअ मइया के दुआरी, भीड़ लागल बा बखोरापुर मंदिर में और विष्णु ओझा ने निमिया के डाढ़ मइया गीत प्रस्तुत किया, तो दर्शक झूम उठे. कलाकारों में सोनी पांडेय, कोमल केशरी, कैलाश राज, संजीव सिंह, गोलू गोल्ड, सतीश सिंह मास्टर, अजिताभ पांडेय, रजनी शाक्या, कमल किशोर, शेखर तथा वादकों में अंजनी सिंह, रामाज्ञा, टिंकू सिंह मुन्ना वर्मन ने जम कर लोगों की वाहवाही बटोरी.
151 लोगों को मंदिर ट्रस्ट ने किया सम्मानित : सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से 151 लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले हर वर्ग के लोगों को ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल व मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने माला, चुनरी, बुके, पगड़ी व उपहार देकर सम्मानित किया. साथ ही इस शुभ अवसर पर दूर- दूर से आये श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर पटना सिटी, मसौढ़ी, नयका भोजपुर, मोहनिया, रोहतास सहित कई अन्य इलाकों से श्रद्धालु मां काली का पूजन करने पहुंचे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें