Advertisement
नये साल पर धमाल की तैयारी में जुटे लोग
आरा : नये साल की जश्न की तैयारी और वर्ष 2016 को बाय-बाय कहने की तैयारी में लोग जुट गये हैं. पूरे जिले में नय साल की तैयारी जोरशोर से चल रही है. लोग नये साल के आगाज को यादगार बनाने के लिए योजनाएं बना रहे हैं तो होटल, रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉर्ट पर भी […]
आरा : नये साल की जश्न की तैयारी और वर्ष 2016 को बाय-बाय कहने की तैयारी में लोग जुट गये हैं. पूरे जिले में नय साल की तैयारी जोरशोर से चल रही है. लोग नये साल के आगाज को यादगार बनाने के लिए योजनाएं बना रहे हैं तो होटल, रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉर्ट पर भी लोगों को व्यवस्था देने की तैयारी चल रही है. शहर की दुकान ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट आइटम से सज गये है. वर्ष 2016 समाप्त होने में महज चंद दिन ही शेष रह गये हैं.
हर किसी को नय वर्ष के उत्सव का इंतजार है. दुकानों पर ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटने लगी है. गोपाली चौक पर ग्रीटिंग कार्ड की खरीदारी कर रही युवती राखी कुमारी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीद रही है. नये साल के जश्न के संबंध में पूछने पर उसने कहा कि दोस्तों के साथ कहीं न कही पार्टी तो होगी अभी यह तय नहीं हुआ है. वहीं कई लोगों द्वारा बाहर जाकर जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है. नये साल को देखते हुए गिफ्ट की दुकानें टेडीवियर, आकर्षक घड़ी आदि से सजी हुई है.
तीन सौ रुपये तक के ग्रीटिंग कार्ड है बाजार में : ग्रीटिंग कार्ड के दुकानदार ने बताया कि 10 रुपये से लेकर तीन सौ रुपये के कार्ड दुकान में उपलब्ध है. हालांकि मोबाइल से मैसेज के द्वारा नव वर्ष की शुभकामना देने को लेकर कार्ड की बिक्री थोड़ी मद रहने की भी बात दुकानदार ने कही.
होटलों में भी की जा रही विशेष व्यवस्था : शहर के कई प्रमुख होटलों में नये साल के जश्न को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है. नव वर्ष पर आने वाले ग्राहकों को मुफ्त में मुंह मिठा कराये जाने की योजना है तो कहीं नये वर्ष पर ग्राहकों के लिए विशेष डिस की व्यवस्था की जा रही है. कुछ होटलो में लजीज भोजन के साथ डांस की भी व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement